गुरुवार, 9 जुलाई 2009

मुस्‍कराई वफा . . .

दामन वफा का,

पकड़कर एक दिन,

बेवफाई ये बोली,

रिश्‍तों में बढ़ रहीं,

दूरियां,

आपस में तकरार,

मन में द्वेश है बस,

नहीं अब यहां,

तेरी जरूरत !

मुस्‍कराई वफा

बड़ी शान से

फिर भी जिंदा हूं,

मैं ईमान में,

झुकती नहीं,

डरती नहीं,

मरती नहीं,

पहचान अपनी,

खुद हूं जहान में !!

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बडिया और सही बात कही है सिर्फ इन्सान ही है जो खुद को अपनी खुदगर्ज़ी के लिये बदल लेता है लाजवाब आभार्

    जवाब देंहटाएं
  2. पहचान अपनी,
    खुद हूं जहान में

    sach kaha ....... aaj भी jinda है vafa ............ ye बात alag है aasaani se नहीं milti ............

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही खुब ...............कविता के एक एक पंक्ति से एहसासो के लम्हे टपक रहे है .......................बहुत ही सुन्दर ......धन्यावाद

    जवाब देंहटाएं
  4. पहचान अपनी,
    खुद हूं जहान में !!
    वफा तभी तो जिन्दा है
    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ती

    जवाब देंहटाएं
  5. रिश्‍तों में बढ़ रहीं,

    दूरियां,

    ........ sahi likha hai aapne.........

    achchi rachna hai.........


    thanx fo sharing.........

    regards.......

    जवाब देंहटाएं
  6. बड़ी ही सुन्दर कविता लिखी है आपने आभार !

    जवाब देंहटाएं
  7. जो अपनी पहचान खुद,
    जग उसको पहचान.
    वंदन करता है 'सलिल',
    वह होता रस-खान..

    जवाब देंहटाएं

ब्लॉग आर्काइव

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
मन को छू लें वो शब्‍द अच्‍छे लगते हैं, उन शब्‍दों के भाव जोड़ देते हैं अंजान होने के बाद भी एक दूसरे को सदा के लिए .....